
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने नहीं ली कोई छुट्टी, 3,000 कार्यक्रमों में शामिल हुए
क्या है खबर?
सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद एक भी दिन छुट्टी नहीं ली।
यह जानकारी प्रफुल्ल पी सारदा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से 31 जुलाई, 2023 को मांगी थी, जिसका जवाब 25 अगस्त, 2023 को मिला।
जानकारी साझा करते हुए यूजर ने X पर बताया कि प्रधानमंत्री ने 9 सालों में 3,000 से अधिक आयोजनों और कार्यक्रमों में भाग लिया।
सूचना
प्रधानमंत्री मनमोहन भी बिना छुट्टी लिए कर चुके हैं काम
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी मनोज नाम के एक आवेदनकर्ता ने 25 नवंबर, 2016 को RTI लगाई थी, जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह की छुट्टियों संबंधी जानकारी मांगी थी।
इस RTI का जवाब फरवरी 2017 में आया, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री की छुट्टियों का ब्योरा नहीं रखा जाता। इसके मुताबिक, 10 साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक भी छुट्टी नहीं ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल में नहीं दी एक भी छुट्टी
प्रधानमंत्री बनने के बाद एक भी दिन छुट्टी नहीं ली नरेंद्र मोदी ने। आरटीआई के जवाब में ये मालूम हुआ है.#NarenderaModi #PMModi#ModiGovernment #India #RTI pic.twitter.com/EiQKzyMFYR
— सचिन कुमार {Sachin Kumar}🇮🇳 (@SachinKrIndia) September 4, 2023