बिहार: विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, भाजपा करेगी 4 बड़ी रैली
बिहार में विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी। भाजपा केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जून महीने में 4 रैलियां आयोजित करेगी। एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता शामिल होंगे। भाजपा बिहार में 30 जून तक जनसंपर्क अभियान भी चलाएगी।
12 जून को पटना में बैठक करेंगे विपक्षी नेता
बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी। इसमें देशभर की 18 राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी। पार्टियों की मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर मंथन किया जाएगा। इसमें एक बड़ा फैसला हो सकता है। बता दें कि बैठक को लेकर पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली समेत अन्य राज्यों में विपक्षी नेताओं से मिले थे।