अठावले ने ली राहुल पर चुटकी, प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी समेत पूरा सदन ठहाकों से गूंजा
17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है और अभी तक सदन में हल्का-फुल्का माहौल देखने को मिला है। इसी कड़ी में बुधवार को अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ऐसी बात कही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत पूरा सदन हंसने लगा। राहुल खुद भी हंसे बिना नहीं रह पाए। आइए जानते हैं अठावले ने क्या कहा।
जन्मदिन की बधाई के साथ अमेठी से हार पर चुटकी
राहुल गांधी को 49वें जन्मदिन की बधाई देते हुए अठावले ने उनके पारिवारिक गढ़ अमेठी से राहुल की हार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, "आपको वहां बैठने का मौका मिला, इसके लिए मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूं। आपने बहुत कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र में तो यही होता है। जो लोग चाहते हैं, उनकी सत्ता आती है। आपकी सत्ता बहुत साल तक रही। जब आपकी सत्ता थी तो मैं आपके साथ था।"
स्मृति के हाथों राहुल को करना पड़ा था हार का सामना
केंद्रीय मंत्री बनाई गईं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में ऐतिहासिक उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को 55,120 वोटों से मात दी थी। राहुल केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़े थे और वहां से जीत दर्ज करके लोकसभा पहुंचे हैं।
अठावले ने कहा, मैंने हवा का रुख देख लिया था
अठावले की इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी समेत पूरा सदन ठहाके लगाकर हंस पड़ा। राहुल खुद भी इस पर मुस्कराए बिना नहीं रह पाए। अठावले ने आगे कहा, "चुनाव के पहले मुझे कांग्रेस के लोग बोल रहे थे कि इधर आओ। लेकिन मैं बोला कि उधर जाकर मैं क्या करूं। मैंने हवा का रूख देखा था कि हवा नरेंद्र मोदी जी की तरफ जा रही है। ये तो लोकतंत्र में होता है"
विपक्ष से सदन के कामकाज में सहयोग की अपील
विपक्ष से सदन के कामकाज में सहयोग की अपील करते हुए अठावले ने कहा, "लोगों ने जो फैसला दिया है, उसको मानकर मैं विपक्ष को निवेदन करना चाहता हूं कि बिल पास करने के लिए, देश को चलाने के लिए, कानून बनाने के लिए आपकी आवश्यकता है।" अपने भाषण के अंत में अठावले ने कहा कि मोदी साहब अपना अच्छा कार्य जारी रखेंगे और कांग्रेस को आसानी से उस तरफ नहीं आने देंगे।
जब अठावले ने दिलाई लालू की याद
राहुल को दे चुके हैं ताकतवर होने के लिए शादी करने की सलाह
अठावले के इस भाषण ने लालू प्रसाद यादव की याद दिला दी, जो संसद में मजेदार भाषणों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने पिछले हफ्ते भी राहुल पर चुटकी ली थी। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि ताकतवर बनने के लिए राहुल को शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था, "राहुल को शादी कर लेनी चाहिए। शादी के बाद वह ताकतवार हो जाएंगे। राहुल मेरे मित्र हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान खूब मेहनत की।"