CJI चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जवाब, क्या बोले?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश पूजा को लेकर हो रहे हमलों पर जवाब दिया है और कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करने वाले अंग्रेज गणेश उत्सव से चिढ़ते थे। आज भी, भारतीय समाज को बांटने और तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग गणेश उत्सव से चिढ़ते हैं। सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी है।"
आगे क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं क्योंकि मैं गणपति पूजन में शामिल हुआ। कर्नाटक में, जहां वे सत्ता में हैं, उन्होंने इससे भी बड़ा पाप किया। उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति को सलाखों के पीछे डाल दिया। उन तस्वीरों की वजह से पूरा देश परेशान है...हम इन नफरती ताकतों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते। हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है। हमें देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाना है।"
सुनिए, क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गणेश पूजा को लेकर क्या है विवाद?
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह भारत के मुख्य न्यायधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित गणेश पूजा में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मराठी वेशभूषा पहनी थी और आरती की थी। तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस समेत कई वरिष्ठ वकीलों ने इस पर सवाल उठाया था और न्यायपालिका के प्रावधानों को लेकर चिंता जताई थी।