
कर्नाटक: कांग्रेस के घोषणापत्र पर मोदी बोले- बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर निशाना साधा और बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के वादे पर कटाक्ष किया।
मोदी ने कहा, "मैं आज हनुमानजी को नमन करने आया हूं। उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्रीराम को ताले में बंद किया और अब बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।"
बयान
क्या है मामला?
राज्य के होस्पेट में जनसभा को संबोधित कर मोदी ने कहा, "मैं हनुमान के चरणों में सिर झुकाकर इस व्रत की सिद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। हम किसी को भी कर्नाटक के सम्मान और संस्कृति को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।"
बता दें, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी का बजरंगबली के लेकर बडा बयान मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है pic.twitter.com/bpJEuFAS5D
— Amit kaushik (@Amit_kaushik1) May 2, 2023