Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा अचानक रद्द, खराब मौसम बना कारण
नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा खराब मौसम के कारण रद्द (तस्वीर: एक्स/@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा अचानक रद्द, खराब मौसम बना कारण

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली से सिक्किम दौरे पर निकले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण अचानक दौरा रद्द कर दिया गया। इसके बाद मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे और यहां के बागडोगरा से सिक्किम के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वह सिक्किम जरूर आएंगे। मोदी सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने पर गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

योजना

सिक्किम को दी कई योजनाओं की सौगात

मोदी की यह सिक्किम की दूसरी यात्रा थी। यहां मोदी ने नामची में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग में सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे, गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का उद्घाटन किया है। मोदी बागडोगरा से राज्य के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है।

दौरा

29 और 30 मई को 3 राज्यों के दौरे पर रहेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 29-30 मई को पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास होगा। मोदी बंगाल में अलीपुरद्वार और कूचबिहार के लिए सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत 19 CNG स्टेशन स्थापित होंगे। पटना हवाई अड्डे के नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन और उत्तर प्रदेश के कानपुर में 20,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

सिक्किम में मोदी का भाषण