
प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, सरकार आज पेश करेगी महिला आरक्षण विधेयक
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में ऐलान किया कि उनकी सरकार आज महिला आरक्षण विधेयक पेश करेगी। इस विधेयक का नाम 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' होगा।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से विधेयक का समर्थन करने को कहा। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें महिला आरक्षण का वादा पूरा करने के लिए चुना है।
उन्होंने कहा, "इस सदन के सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि सर्वसम्मति से जब ये विधेयक कानून बनेगा तो इसकी ताकत अनेक गुना बढ़ जाएगी।"
नया बिल
प्रधानमंत्री क्या बोले?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "नए सदन के प्रथम सत्र के प्रथम भाषण में मैं बड़े विश्वास से कह रहा हूं कि आज का दिन इतिहास में नाम दर्ज करने वाला है। कई सालों से महिला आरक्षण के संबंध में बहुत चर्चाएं हुई हैं। संसद में पहले भी कुछ प्रयास हुए। 1996 में इससे जुड़ा विधेयक पहली बार पेश हुआ। अटल जी के कार्यकाल में कई बार महिला आरक्षण विधेयक पेश हुआ, लेकिन आंकड़े नहीं जुटे और सपना अधूरा रह गया।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने किया महिला आरक्षण विधेयक का ऐलान
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi speaks on Women's Reservation Bill -- Nari Shakti Vandan Adhiniyam
— ANI (@ANI) September 19, 2023
"Discussion on Women's Reservation Bill happened for a long time. During Atal Bihari Vajpayee's regime Women's Reservation Bill was introduced several… pic.twitter.com/bPTniQvhZr