प्रधानमंत्री मोदी का खड़गे पर हमला, कहा- 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की तरह बात कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की तरह बात कर रहे हैं। बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस पूछती है कि मैंने राजस्थान में अनुच्छेद 370 के बारे में क्यों बात की? क्या जम्मू-कश्मीर हमारा नहीं है? हमारे बहुत युवाओं ने कश्मीर की सुरक्षा के लिए अपनी जान दी है।"
'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के कारण कर रहे ऐसी बातें- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के दूसरे भागों के बारे में क्यों चिंतित होना। 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के कारण वो ऐसी भाषा बोल रहे हैं। मोदी ने यह प्रतिक्रिया खड़गे के उस बयान पर दी है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री राजस्थान में कश्मीर की बात क्यों कर रहे हैं। यहां के लोगों को उससे क्या लेना है। यहां उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया।
मोदी आज 3 राज्यों में करेंगे रैलियां
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में 3 रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली बिहार के नवादा में चल रही है। यहां से वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगाल के बाद वह मध्य प्रदेश जाएंगे। यहां रोड शो के साथ वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।