राज्यसभा में बोले मोदी, 'झारखंड मॉब लिंचिंग से आहत, लेकिन पूरे राज्य को दोष देना गलत'
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 22 वर्षीय तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग पर दुख प्रकट किया। इस बीच विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे झारखंड को दोषी करार देना गलत है। राज्यसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर हमले के लिए इस घटना का जिक्र किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा, किसी को भी झारखंड का अपनाम करने का अधिकार नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें इस मॉब लिंचिंग से पीड़ा पहुंची है। उन्होंने आगे कहा "विपक्ष कह रहा है कि झारखंड मॉब लिंचिंग का अड्डा बन गया है। हमें युवक की मौत का दुख है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन क्या इसके लिए पूरे झारखंड को बदनाम करना ठीक है? वो पूरे राज्य का अपनाम क्यों कर रहे हैं। हम में से किसी को भी झारखंड राज्य का अपमान करने का अधिकार नहीं है।"
गालिब के शेर के जरिए आजाद पर हमला
आजाद पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे हिसाब से आजाद साहब को धुंधला दिखाई दे रहा है। शायद वो हर चीज राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं। गालिब ने ऐसे लोगों के लिए कुछ कहा था 'ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आइना साफ करता रहा।" उन्होंने कहा कि राजनीतिक चश्मे को उतार कर देखने की जरूरत है, इससे उज्जवल भविष्य नजर आएगा।
'हिंसा को अलग-अलग नजर से नहीं देख सकते'
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा को अलग-अलग चश्मे से न देखने की बात कही। उन्होंने कहा, "झारखंड, पश्चिम बंगाल और केरल, हर जगह हिंसा से समान रूप से निपटना चाहिए। मॉब लिंचिंग में युवक की मौत दुखदायक है, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।" कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने दिल्ली की सड़कों पर गले में टायर लटका कर सिखों को जला दिया था और उनमें संदिग्ध रहे कई लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हैं।"
चोरी के शक में भीड़ ने की थी तबरेज की पिटाई
बता दें कि तबरेज अंसारी को 18 जून की शाम उसके घर से मात्र 5 किलोमीटर दूर झारखंड के सरायकेला खरसावां के एक गांव में भीड़ ने मोटरसाइकिल चुराने के शक में पकड़ लिया था और उसे पेड़ से बांधकर घंटों पीटा गया था। भीड़ ने उससे 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' बोलने को भी कहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में जेल में बंद कर दिया था।
पुलिस ने नहीं कराया इलाज तो 4 दिन बाद मौत
तबरेज को गिरफ्तारी के चार दिन बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिवार को आरोप है कि पुलिस ने उन्हें तबरेज से मिलने नहीं दिया और तमाम विनती के बावजूद उसे उपचार के लिए नहीं ले जाया गया। पुलिस द्वारा मामले को दबाने की कोशिश करने की बात भी सामने आ रही है और तबरेज के अंतिम बयान से भीड़ द्वारा पिटाई की सारी बातें हटा दी गई हैं।
बिहार में बच्चों की मौत को बताया शर्मनाक
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण 130 से ऊपर बच्चों की मौत पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए यह शर्मिंदगी की बात है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा। मैं राज्य सरकार के संपर्क में हूं और साथ मिलकर हम इस संकट से जल्द बाहर आ जाएंगे।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ये बिहार में हुआ है, कल किसी अन्य राज्य में भी हो सकता है।
जल संकट से निपटने के लिए योजना बना रहे मोदी
देश में जारी जल संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं इससे निपटने के लिए सभी को लामबंद करने की कोशिश कर रहा हूं कि कैसे सांसद निधि और उनकी योजनाओं में जल को ज्यादा महत्व दिया जा सकता है।" बता दें कि इस समय पूरा देश भारी जल संकट का सामना कर रहा है। खराब मानसून ने इस समस्या को और विकट कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आधा भारत सूखे के मुहाने पर खड़ा है।