Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-संदेशखाली से पूरा देश आक्रोशित, TMC ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- संदेशखाली मामले से पूरा देश आक्रोशित

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-संदेशखाली से पूरा देश आक्रोशित, TMC ने किया पलटवार

लेखन महिमा
Mar 01, 2024
06:41 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और INDIA गठबंधन के अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है। मां, माटी और मानुष के ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वह देखकर पूरा देश दुखी है और आक्रोशित है।" TMC ने इसके बाद पलटवार किया है।

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- राजा राममोहन की आत्मा आज अत्यंत दुखी होगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राजा राममोहन की आत्मा आज जहां भी होगी, इन लोगों के कारनामों को लेकर अत्यंत दुखी होगी। संदेशखाली में जो TMC ने किया, उससे उनकी आत्मा रोती होगी।" उन्होंने कहा, "TMC ने संदेशखाली की बहनों और बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। जब यहां की बहनों ने ममता दीदी से मांगी तो बदले में बंगाल सरकार ने TMC नेता को बचाने के लिए जो कर सकती थी, पूरी शक्ति लगा दी।"

निशाना

प्रधानमंत्री ने INDIA गठबंधन पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भाजपा के दबाव में आकर बंगाल पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा। हर चोट का जवाब वोट से देना है। आज बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी अहम हो गया है? मुझे INDIA गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर हैरानी होती है, जिसके बड़े-बड़े नेता गांधी जी के 3 बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद करके बैठे हैं।"

पलटवार 

TMC ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना 

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, "अपनी जमींदारी की राजनीति कब खत्म करेंगे और बंगाल की मनरेगा निधि और आवास योजना की धनराशि कब जारी करेंगे?' TMC ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'बंगाल में पहले भी चुनावों से पहले आपने कई वादे किए थे और आज तक वह पूरे नहीं हुए। इस बार आरामबाग आए तो बता के जाओ। उन प्रतिबद्धताओं का क्या हुआ जो आपने के लोगों से की थी?'

मामला 

क्या है संदेशखाली का मामला?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कथित राशन घोटाले को लेकर जब शाहजहां के आवास पर छापा मारा था, तब स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर कई अधिकारियों को घायल कर दिया। इसके कुछ दिन बाद स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए और प्रदर्शन किया। इस मामले में भाजपा-TMC आमने सामने आ गए। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट के गिरफ़्तारी के आदेश के 3 दिन बाद शेख पुलिस की गिरफ्त में आया।