
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में कहा- दुश्मन ने देखा कि मोदी से मुकाबला कितना कठिन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया और सेना के शौर्य की प्रशंसा की।
उन्होंने गुजराती भाषा में भाषण के बीच हिंदी में कहा कि जिन्होंने हमारे बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्होंने देख लिया कि मोदी से मुकाबला करना कितना कठिन होता है।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में जो कुछ किया, उस पर भारत और मोदी क्या चुप बैठ सकता है?
भाषण
क्या बोले मोदी?
मोदी ने कहा, "दुश्मन देश ने देख लिया है कि जब कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाता है, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारतीयों के संस्कारों और भाव को भी अभिव्यक्त करता है। आतंकवाद फैलाने वालों को भी पता चल गया है कि मोदी से मुकाबला कितना कठिन होता है।"
उन्होंने कहा कि आज तक पहलगाम की तस्वीर देखते हैं तो खून खौल जाता है।
बयान
मोदी ने वही किया, जिसके लिए उसे चुना गया- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा, "आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला कर 140 करोड़ लोगों को चुनौती दी थी, इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए मुझे प्रधानसेवक की जिम्मेदारी दी गई थी। मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और इसके बाद दुनिया ने वो देखा जो उन्होंने पिछले कई दशकों में नहीं देखा था। सेना ने आतंकियों का अता-पता पक्का करके उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।"
पाकिस्तान
पाकिस्तान का विभाजन के बाद सिर्फ एक ही लक्ष्य- मोदी
मोदी ने जनसभा में कहा कि विभाजन के बाद जिस देश (पाकिस्तान) का जन्म हुआ, उसका सिर्फ ही लक्ष्य था, भारत का विरोध करना, भारत से नफरत करना और भारत को नुकसान पहुंचाना, लेकिन भारत का लक्ष्य गरीबी मिटाना, अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और एक विकसित भारत के रूप में प्रगति करना रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल एक मजबूत सेना और एक मजबूत अर्थव्यवस्था के माध्यम से ही साकार होगा।
उद्घाटन
लोकोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया
मोदी ने दाहोद में लोकोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा में गुजराती में कहा कि जब वह तीन साल पहले प्लांट का उद्घाटन करने आए थे, तब लोग कह रहे थे कि चुनाव में उद्घाटन करने आए हैं, यहां कुछ नहीं बनने वाला, लेकिन आज यहां 9,000 हॉर्सपावर का लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुरानी बेड़ियां तोड़ दी है और वह देश सेवा में जुटे रहे।
ट्विटर पोस्ट
दाहोद में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण
#WATCH गुजरात | दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "... बंटवारे के बाद जिस देश (पाकिस्तान) का जन्म हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी है, भारत से नफरत और भारत को नुकसान पहुंचाना है... लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी को दूर करना, अर्थव्यवस्था को मजबूत… pic.twitter.com/yXmAUjXkCB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025