
मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा- प्रधानमंत्री मोदी ने खुफिया जानकारी के बाद रद्द किया कश्मीर दौरा
क्या है खबर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से 3 दिन पहले ही संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिल गई थी। इसके बाद ही उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा करना था।
बयान
खड़गे ने क्या दिया बयान?
झारखंड के रांची में संविधान बचाओ रैली के दौरान खड़गे ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमला खुफिया विफलता है। सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसका समाधान करेंगे। अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह बात अखबार में भी पढ़ी है।"
सवाल
खड़गे ने पूछा तीखा सवाल
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि जब खुफिया एजेंसियों ने आपकी सुरक्षा के लिए यह कहा कि वहां जाना सुरक्षित नहीं है तो फिर आपने यह बात आम लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात सेना और पुलिस को यह बात क्यों नहीं कही? इसी तरह आतंकवादी हमले की खुफिया रिपोर्ट के बाद भी पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं बढ़ाई गई?
उन्होंने कहा ऐसे में इस हमले के लिए खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
समर्थन
खड़गे ने कही सरकार को समर्थन देने की बात
खड़गे ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में हम पूरी तरह उनके साथ हैं। अगर, सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाती है तो हम उनके साथ खड़े हैं।"
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा में चूक की बात स्वीकार की थी।
उन्होंने कहा था कि सरकार इसमें सुधार कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो।
रिपोर्ट
खुफिया सूचना के बाद श्रीनगर में बढ़ाई गई थी सुरक्षा
गत दिनों इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले से पहले ही भारतीय सेना को श्रीनगर में पर्यटकों पर संभावित आतंकी हमला किए जाने की चेतावनी दे दी थी।
उसके बाद श्रीनगर और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
हालांकि, आतंकियों ने श्रीनगर की जगह पहलगाम में जाकर हमले को अंजाम दे दिया। उस दौरान वहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
हमला
पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। यह हमला उस समय हुआ, जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे।
इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध है। भारत ही नहीं, विदेशों में इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।