Page Loader
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- लोकसभा चुनाव के लिए हर मतदाता तक पहुंचें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया (तस्वीरः ट्विटर/@BJP4India)

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- लोकसभा चुनाव के लिए हर मतदाता तक पहुंचें

लेखन गजेंद्र
Jan 17, 2023
08:31 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी हर मतदाता तक पहुंचे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "(लोकसभा चुनाव में) सिर्फ 400 दिन शेष हैं और हमें लोगों के लिए काफी कुछ करना है। हमें इतिहास बनाना होगा। फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 18 से 25 साल के लोगों पर ध्यान देने को कहा है।

बैठक

भाजपा नेताओं को अल्पसंख्यक समाज तक पहुंच बनाने का निर्देश

देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना होगा और उन्हें सुशासन से परिचित कराना होगा। लोग पुरानी सरकारों के कुशासन से परिचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने भाजपा के सभी सदस्यों से समाज के हर वर्ग, खासकर बिना किसी चुनावी प्रतिनिधित्व वाले बोहरा, पसमांंदा और सिख जैसे अल्पसंख्यक वर्गों तक अपनी पहुंच बनाने को कहा।"

फैसला

भारत का स्वर्णिम काल आ रहा है- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा को राजनीतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि वह सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बदलने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वर्णिम काल आ रहा है और पार्टी को अपने आपको इसके लिए समर्पित करना चाहिए। बता दें कि चुनावों को देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को जेपी नड्डा का कार्यकाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अगले साल जून तक बढ़ा दिया गया है।