Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को घेरा, 'निर्ममता' कहा
नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री मोदी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को घेरा, 'निर्ममता' कहा

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
May 29, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार को निशाने पर लिया। मोदी ने मुर्शिदाबाद और मालदा में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उसे TMC सरकार की "क्रूरता और उदासीनता" का प्रतीक बताया। उन्होंने ममता को 'निर्ममता' कहते हुए निशाना साधा, जो ममता का उलट है और हिंदी में उसका अर्थ क्रूरता होता है।

भाषण

क्या बोले मोदी?

मोदी ने रैली में कहा, "आज पश्चिम बंगाल कई संकटों से जूझ रहा है। पहला संकट व्यापक हिंसा और अराजकता है, जो समाज के ताने-बाने को नष्ट कर रही है। मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाएं तृणमूल सरकार की क्रूरता और लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीनता के स्पष्ट उदाहरण हैं।" मोदी ने कहा, "यहां के लोगों को अब केवल अदालत पर ही भरोसा करना है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है, हमें निर्दयी सरकार नहीं चाहिए!"

बयान 

पूरी शिक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है- मोदी

मोदी ने कहा, "युवा, गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे हैं। TMC सरकार ने हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। यह सिर्फ कुछ हजार शिक्षकों का विनाश नहीं है, बल्कि पूरी शिक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है। अब भी, वे अपनी गलतियों को स्वीकार करने से इनकार करते हैं, इसके बजाय अदालतों को दोष देते हैं।" उन्होंने सरकार पर केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का भी आरोप लगाया।

ट्विटर पोस्ट

मोदी का पश्चिम बंगाल में भाषण

बयान 

नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, "TMC गरीबों, पिछड़े समुदायों और महिलाओं के खिलाफ इतनी सख्त क्यों है? केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन राज्य सरकार पश्चिम बंगाल में उनके क्रियान्वयन की अनुमति नहीं दे रही है।" पिछले हफ्ते नीति आयोग की बैठक में बनर्जी के शामिल न होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि TMC सिर्फ 24 घंटे राजनीति करना चाहती है और बंगाल के विकास या देश की प्रगति को प्राथमिकता नहीं देती।

योजना 

1,010 करोड़ रुपये की परियोजना की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला भी रखी। 1,010 करोड़ रुपये की इस परियोजना का लक्ष्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करना और वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए 19 संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) स्टेशन स्थापित करना है। मोदी ने इस परियोजना को भारत के ऊर्जा परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।