संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, 18 से 22 सितंबर तक होगी चर्चा
केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है, जिसमें करीब 10 बिल पेश किए जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने X पर कहा, 'संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृतकाल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।'
विशेष सत्र बुलाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
जानकारी के मुताबिक, इसी महीने 10 अगस्त को मानसून सत्र खत्म हुआ है, जिसमें विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद विशेष सत्र बुलाने की घोषणा ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बता दें कि संसद का सत्र बुलाने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 85 में है। इसके तहत सरकार संसद का सत्र बुला सकती है। संसदीय मामलों की समिति द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद इसे राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप दिया जाता है।