पाकिस्तानी यूट्यूबर जोड़े ने बताया PoK और जम्मू-कश्मीर में अंतर, भारत की तारीफ में बांधे पुल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर जोड़े ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के बाद दोनों में अंतर बताया है। ट्विटर पर इस वीडियो में सना अमजद नाम के शो पर दोनों जम्मू-कश्मीर की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारत के हालात पाकिस्तान से कही ज्यादा बेहतर हैं। युवक और युवती बता रहे हैं कि उन्होंने LoC से जम्मू-कश्मीर का नजारा देखा। वहां ज्यादा विकास और खूबसूरती दिखती है।
पाकिस्तान से सस्ती बिजली मिल रही है जम्मू-कश्मीर में
युवक-युवती ने बताया कि LoC से आगे उन्होंने दो दिन बिताए। जम्मू-कश्मीर में 4G के दो टॉवर लगे हुए थे जबकि PoK में सिग्नल तक नहीं थे। उन्होंने बताया कि वहां मस्जिद थी और अजान भी सुनी। अगर वहां दहशत होती तो बच्चे खेलते न दिखते। वे कहते हैं कि जितना पाकिस्तानी मीडिया दिखाता है उतने बुरे हालात वहां नहीं हैं। दोनों बताते हैं, PoK में 35 रुपये प्रति यूनिट बिजली है जबकि जम्मू-कश्मीर में 1.95 पैसा प्रति यूनिट है।