Page Loader
संसद में अडाणी मुद्दे को लेकर INDIA गठबंधन में दरार, TMC ने बैठक से बनाई दूरी
अडाणी मुद्दे को लेकर संसद में विपक्ष बंटा

संसद में अडाणी मुद्दे को लेकर INDIA गठबंधन में दरार, TMC ने बैठक से बनाई दूरी

लेखन गजेंद्र
Dec 02, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

संसद के शीतकालीन सत्र में उद्योगपति गौतम अडाणी के रिश्वतखोरी मामले को लेकर विपक्ष बंटा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर सोमवार को विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं की एक बैठक थी, लेकिन इसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने भाग नहीं लिया। कांग्रेस चाहती है कि अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग पर सदन पर चर्चा हो और ऐसा न होने पर कार्यवाही स्थगित हो रही है, जबकि TMC इसके खिलाफ है।

सदन

TMC ने बंगाल के मुद्दों को प्राथमिकता दी

TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी का कहना है कि पार्टी इस सत्र में बंगाल से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें केंद्र से बकाया राशि रोके जाने का मामला भी शामिल है। वरिष्ठ TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी चाहती है कि संसद एक मुद्दे पर बिना किसी व्यवधान के चले। इस दौरान TMC सत्र के दौरान मणिपुर में अशांति का मुद्दा भी उठाना चाहती है। बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हो रही थी।

स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार राज्यसभा और लोकसभा को 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को सदन दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुआ था। सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को लोकसभा को संबोधित कर चीन और भारत के संबंधों के बारे में जानकारी देनी थी। संभावना थी कि जयशंकर बांग्लादेश मुद्दे पर भी बोल सकते थे। हालांकि, सदन स्थगित होने से उनका संबोधन नहीं हुआ।