LOADING...
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन, समन्वय समिति की हो सकती है घोषणा
मुबंई में विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक जारी है

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन, समन्वय समिति की हो सकती है घोषणा

लेखन नवीन
Sep 01, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं के समन्वय समिति के गठन और अन्य मामलों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद है। इस बैठक में 28 विपक्षी पार्टियों के 63 शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबले के लिए INDIA की कार्ययोजना को अंतिम रूप देंगे। आइए जानते हैं कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

समन्वय समिति

बैठक के एजेंडे में समन्वय समिति का गठन शीर्ष पर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समन्वय समिति का गठन INDIA की बैठक के शीर्ष एजेंडे में से एक है। खबर है कि समन्वय समिति केंद्र और राज्य दो स्तरों पर बनेगी, जो लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण रणनीतियां बनाने के लिए दोनों स्तर पर एक-दूसरे के साथ समन्वय करेंगी। इसी बीच संसदीय चुनावों की जल्द घोषणा की अटकलों को देखते हुए गठबंधन सहयोगियों का मानना है कि समन्वय समिति और अन्य समूहों का गठन जल्द किया जाना चाहिए।

खड़गे

हर पार्टी से एक नेता को मिल सकी है समन्वय समिति में जगह

INDIA की समन्वय समिति में सभी पार्टियों के एक-एक नेता को जगह मिल सकती है और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी नेताओं से उनकी पार्टी से एक-एक नाम देने को कहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक के अंतिम दिन INDIA में संयोजक का पद रखा जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक से पहले शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने जानकारी दी है कि फिलहाल गठबंधन का लोगो जारी नहीं किया जाएगा।

उप समूह

ममता बनर्जी ने जल्द घोषणापत्र जारी करने का दिया सुझाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी गठबंधन के चुनाव अभियान और रैलियों की योजना बनाने, सोशल मीडिया को संभालने और चुनाव डाटा का प्रबंधन करने के लिए 4 उपसमूह बनाए जाएंगे। खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताओं को सुझाव दिया है कि INDIA को 2 अक्टूबर तक अपना घोषणापत्र जारी करना चाहिए। इस पर खड़गे ने उनसे राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक साझा एजेंडा तैयार करने को कहा है।

सीट बंटवारा

30 सितंबर तक होगा सीट बंटवारे पर फैसला 

विपक्षी गठबंधन INDIA ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सीट बंटवारे पर फैसला 30 सितंबर तक लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गठबंधन ने ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को छोड़कर देशभर में ऐसी 450 लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां NDA के खिलाफ विपक्ष एक ही उम्मीदवार उतारेगा। खबर है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी तक गठबंधन में आम सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते मामले को इस बैठक में टाल दिया गया है।

भोज

नीतीश बोले- विपक्ष को चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए 

गुरुवार रात को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी नेताओं के लिए औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान कई नेताओं ने जल्द चुनाव को लेकर आशंका व्यक्त की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA को NDA की चुनावी रणनीतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी बीच विपक्षी नेताओं ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की।