उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में मंत्री राजभर बोले- जो नेता दंगा भड़काए, उसे आग लगा दो
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है। उन्होंने नेताओं पर दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई नेता दंगा भड़काए तो उसे ही आग लगा दो। राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) भाजपा की सहयोगी पार्टी है। बता दें कि इससे पहले भी राजभर कई ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर हल्ला हुआ था।
क्या है राजभर का बयान
उन्होंने कहा, "हिंदू-मुसलमानों के दंगों में एक भी बड़ा नेता मरा क्या? नेता क्यों नहीं मरता? जो नेता तुम्हें हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाने जाता है, दंगा कराने जाता है, ऐसे नेता को भी आग लगा दो, ताकि वो समझ जाए कि हम एक-दूसरे को नहीं जलाने देंगे।" उन्होंने आगे कहा, "ये हिंदू-मुसलमान में बांटते हैं। भारत का संविधान कहता है कि जो भारत का वोटर हो गया वो भारत का नागरिक हो गया, आप उसको नहीं निकाल सकते।"
ये है राजभर का पूरा बयान
नाम बदलने को लेकर साधा था सरकार पर निशाना
राजभर ने जगहों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "इनके पास तो कोई काम है नहीं। ये जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये नाम बदलने का बहाना बनाते हैं। अगर हिम्मत है तो लालकिला का नाम बदल दें। उसको गिरा दें।"
दे चुके हैं भाजपा का साथ छोड़ने की धमकी
राजभर ने कुछ दिन पहले कहा था अगर भाजपा उन्हें साथ रखना चाहती है तभी वे उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने भाजपा को 100 दिन का समय दिया है कि वो साथ में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या अकेले। उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि भाजपा की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है तो फिर उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
पिछले साल अप्रैल महीने में उन्होंने कहा था कि राजपूत और यादव सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं क्योंकि यह उनका पुश्तैनी काम है। वहीं बुलंदशहर में हुई हिंसा के लिए भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने बुलदंशहर हिंसा को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताते हुए कहा था कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ये सब करवा रही है। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार में सांसदों-विधायकों की नहीं सुनी जा रही।