पंजाब: नवजोत सिद्धू पर आठ लाख का बिजली बिल बकाया, SAD का अमरिंदर सिंह पर निशाना
पंजाब में जारी बिजली संकट को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर बिजली का आठ लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया चल रहा है। इस जानकारी के सामने आने के बाद अब विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। SAD ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपनी ही पार्टी के नेता के बकाया बिल पर ध्यान देना चाहिए।
सिद्धू ने बिजली सरकार को लेकर साधा था सरकार पर निशाना
सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब में बिजली संकट पर अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना की थी। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए नौ ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'यदि सही दिशा में काम किया जाए तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी और मुख्यमंत्री को कार्यालय समय या आम लोगों के एसी के इस्तेमाल को भी नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा।' बता दें अमरिंदर सिंह बिजली मंत्रालय के प्रभारी हैं।
सिद्धू ने की थी बिजली खरीद समझौते को रद्द करने की मांग
सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधते हुए SAD-भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौते को रद्द करने के लिए नया कानून लाने की भी मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा कार्यालयों के समय में कटौती करने के साथ ही ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले उद्योगों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने का आदेश देने और मुख्यमंत्री द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों से बिजली का उचित इस्तेमाल की अपील करने पर भी सवाल उठाया था।
सिद्धू पर बकाया निकला आठ लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल
सिद्धू द्वारा अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने के बीच उन पर ही आठ लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया होने की जानकारी सामने आई है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की वेबसाइट के अनुसार, उनके अमृतसर स्थित घर का 8,67,540 रुपये का बिजली बिल बकाया है। शुक्रवार को बिल जमा करने की अंतिम तारीख थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बिल जमा नहीं कराया। इसके बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया है।
बिजली निगम के प्रयासों के बाद भी बिल नहीं जमा करा रहे सिद्धू
NDTV के अनुसार क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू पर पिछले साल से 18 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था। इसके बाद उन्होंने मार्च में 10 लाख का भुगतान कर लिया था और अब उनका बकाया आठ लाख रुपसे से अधिक का है। सबसे बड़ी बात यह है बिजली निगम की ओर से बार-बार उन्हें बिल भुगतान करने के लिए कहा गया है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने बिल जमा नहीं कराया। इससे स्थिति बिगड़ रही है।
SAD ने साधा अमरिंदर सिंह पर निशाना
सिद्धू पर बिल बकाया होने की बात सामने आने पर SAD ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। SAD ने सिद्धू पर मीम ट्वीट करते हुए लिखा, 'कप्तान साहब, अगर आपके पास पंजाब के लोगों को बिजली संकट से परेशान करने के लिए कुछ समय है, तो कृपया उस मंत्री पर ध्यान दें, जिनके लाखों रुपये के बिजली बिल लंबित हैं और उन पर मेहरबानी कर राहत पहुंचाएं।' इस ट्वीट को दोनों कांग्रेस नेताओं को भी टैग किया है।
इन मुद्दों को लेकर अमरिंदर और सिद्धू के बीच चल रही है तकरार
2019 में कम महत्व वाला पद मिलने के कारण मंत्री पद छोड़ने वाले सिद्धू का अमरिंदर सिंह से लगातार टकराव चल रहा है। हालिया समय में उन्होंने सिखों के पवित्र ग्रंथ के अपमान के मामले में पंजाब सरकार की कानूनी हार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग को लेकर अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था। अमरिंदर सिंह से बढ़ते विवाद के बीच गत दिनों उन्होंने महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी।