LOADING...
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कब होगा शपथ ग्रहण?
उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कब होगा शपथ ग्रहण?

लेखन आबिद खान
Oct 11, 2024
08:41 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर 55 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। 16 अक्टूबर को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले उमर को सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस का विधायक दल का नेता चुना गया था। आज (11 अक्टूबर) को ही कांग्रेस ने उमर को अपना समर्थन पत्र सौंपा था। उमर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी समर्थन दिया है।

समर्थन

उमर के समर्थन में कितने विधायक?

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे 42 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, NC के साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। AAP के एक विधायक के समर्थन से उमर को 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है। वहीं, उमर ने दावा किया है कि 4 निर्दलीय भी उनके साथ हैं। ऐसे में उमर के समर्थन में विधायकों की संख्या 53 पहुंच गई है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, उपराज्यपाल से मिलने के बाद उमर ने क्या कहा?

बयान

उमर बोले- 16 अक्टूबर को शपथ ग्रहण संभव

उमर ने कहा, "मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात की और कांग्रेस, CPI (M), AAP और निर्दलीयों से मिले समर्थन पत्र सौंपे। मैंने उनसे शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया होगी, क्योंकि यहां केंद्र का शासन है। हमें बताया गया है कि इसमें 2-3 दिन लगेंगे। अगर यह मंगलवार से पहले होता है, तो हम बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह करेंगे।"