Page Loader
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले- अब विमान कंपनियों की लूट कम हो जाएगी
उमर अब्दुल्ला ने बताया रेल लाइन बनने से क्या होगा फायदा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले- अब विमान कंपनियों की लूट कम हो जाएगी

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
05:17 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन (USBRL) से जुड़ी परियोजनाओं के तहत चेनाब और अंजी ब्रिज के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी अपनी पीड़ा बताने से रोक नहीं पाए। उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहा कि अब इस रेल लाइन के बनने से विमान कंपनियों की लूट कम हो जाएगी, जो बारिश होते ही टिकट के दामों को अचानक बढ़ा देते थे। उन्होंने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।

पीड़ा

क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

अब्दुल्ला ने कहा, "इस प्रोजेक्ट से जम्मू-कश्मीर को भरपूर फायदा होगा। लोगों का आना-जाना रहेगा, पर्यटन से फायदा होगा, यहां के रहने वालों को फायदा होगा। यहां बारिश पड़ते ही जब हाईवे बंद हो जाता है, तो जहाज वाले हमें लूटना शुरू कर देते हैं। जो 5,000 की टिकट होती है, वो अचानक घंटों में 20,000 की हो जाती है। इस रेल के बनने से कम से कम उन जहाज वालों की लूट कम होगी और हमारा आना-जाना आसान होगा।"

याद

अटल बिहारी वाजपेयी को क्यों याद किया?

अब्दुल्ला ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि हमारा फल, हमारा मेवा, कश्मीर के सेब, चेरी और कई चीजें, रेल के जरिए देश के अन्य बाजारों में इनको पहुंचाने का काम होगा और दुनिया के बाजार में भी हम इसे पहुंचा पाएंगे।" अब्दुल्ला ने वाजपेयी को याद करते हुए कहा, "अगर मैं इस मौके पर अटल बिहारी वाजयेपी का शुक्रिया न करूं तो मुझसे बड़ी भूल होगी क्योंकि उन्होंने प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय दर्जा दिया और बजट मुहैया कराया था।"

ट्विटर पोस्ट

उमर अब्दुल्ला की पीड़ा

उम्मीद

अब्दुल्ला ने मोदी से की पूर्ण राज्य बहाली की उम्मीद

इस मौके पर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी के सामने पूर्ण राज्य बहाली की मांग से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि जब 2014 के समय वह मुख्यमंत्री थे, तब भी प्रधानमंत्री मोदी यहां रेल परियोजना का उद्घाटन करने आए थे और उस समय वर्तमान राज्यपाल मनोज सिन्हा रेल राज्य मंत्री थे। अबदुल्ला ने कहा, "सिन्हा की पदोन्नति हुई, लेकिन मैं केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हो गया, लेकिन उम्मीद करता हूं प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही जल्द जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य बनेगा।"