Page Loader
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला कश्मीर में साथ आए
भारत जोड़ो यात्रा में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कश्मीर में शामिल हुए (तस्वीर: ट्विटर/@bharatjodo)

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला कश्मीर में साथ आए

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2023
01:06 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में अपना सफर तय कर रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को कश्मीर चरण में प्रवेश कर गई। यहांं रामबन जिले के बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाया। अब्दुल्ला ने रेलवे स्टेशन से राहुल गांधी को ज्वाइन किया और दो किलोमीटर तक पैदल चलकर ट्रक यार्ड पहुंचे। यहां दोनों ने कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान NC व कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

यात्रा

क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य किसी की छवि सुधारना नहीं ब्लकि देश की स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर की विशेष दर्जे को रद्द करने पर कांग्रेस के रुख में नहीं पड़ना चाहता। मैं यात्रा में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि मुझे देश की छवि की चिंता है। सरकार भले ही अरब देशो से मित्रता कर रही हो लेकिन सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग का कोई प्रतिनिधि नहीं है।"

ट्विटर पोस्ट

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अब्दुल्ला