Page Loader
उमर अब्दुल्ला बोले- कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे, भरोसा नहीं तो चुनाव न लड़ें
EVM पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को नसीहत दी है

उमर अब्दुल्ला बोले- कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे, भरोसा नहीं तो चुनाव न लड़ें

लेखन आबिद खान
Dec 15, 2024
07:02 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीतने पर आप जश्न मनाते हैं, लेकिन हारते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं, जो ठीक नहीं है। उन्होंने नसीहत दी कि पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि EVM पर भरोसा है या नहीं। बता दें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।

बयान

उमर बोले- अगर भरोसा नहीं तो चुनाव नहीं लड़ें

उमर ने कहा, "जब इसी EVM के इस्तेमाल से संसद में आपके 100 से अधिक सदस्य पहुंच जाते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि हमें ये EVM पसंद नहीं हैं, क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसा हम चाहते हैं। अगर पार्टियों को मतदान तंत्र पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।"

सेंट्रल विस्टा

उमर ने सेंट्रल विस्टा परियोजना का भी किया समर्थन

उमर ने सेंट्रल विस्टा परियोजना का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "हर किसी की धारणा के विपरीत, मुझे लगता है कि दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ जो हो रहा है, वह एक बहुत अच्छी चीज है। मेरा मानना ​​है कि नया संसद भवन बनाना एक बेहतरीन विचार था। हमें नये संसद भवन की आवश्यकता थी। पुराना भवन अपनी उपयोगिता खो चुका है।" बता दें कि कांग्रेस जैसी पार्टियां परियोजना की विरोधी रही हैं।