Page Loader
लोकसभा में कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब नहीं दे पाए राज्य मंत्री, स्पीकर ने बैठाया
लोकसभा में ओम बिरला ने राज्य मंत्री अजय टम्टा को सवाल का जवाब न दे पाने पर बैठाया

लोकसभा में कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब नहीं दे पाए राज्य मंत्री, स्पीकर ने बैठाया

लेखन गजेंद्र
Aug 02, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक अजीब वाकया तब सामने आया, जब कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब न दे पाने पर स्पीकर ओम बिरला ने राज्य मंत्री को बैठा दिया। दरअसल, राजस्थान के करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का मापदंड पूछा था। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में 3 तीर्थस्थल ऐसे हैं, ऐसे में क्या उनको जोड़ने वाले मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो सकते हैं।

जवाब

क्या जवाब दिया राज्य मंत्री ने?

सवाल का जवाब देने के लिए स्पीकर ने सड़क और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा का नाम पुकारा। टम्टा खड़े होकर महाराष्ट्र से संबंधित जवाब देने लगे, जिस पर स्पीकर ने टोककर कहा कि महाराष्ट्र नहीं राजमार्ग से संबंधित सवाल है। तब टम्टा राजस्थान पर बोलने लगे तो स्पीकर ने फिर टोक दिया। इसके बाद टम्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बने राजमार्ग की संख्या बताने लगे तो स्पीकर ने उन्हें बैठने का आदेश देते हुए दूसरा प्रश्न पुकारा।

ट्विटर पोस्ट

लोकसभा की कार्यवाही का दृश्य