
विधायक की भाजपा को वोट न देने पर घर गिरवाने की धमकी, चुनाव आयोग का नोटिस
क्या है खबर?
भाजपा को वोट न देने पर बुलडोजर से घर गिराने की धमकी देने वाले भाजपा के विधायक टी राजा सिंह को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा से विधायक राजा ने वीडियो जारी करते हुए ये धमकी दी थी और मतदाताओं से कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में रहना है तो उन्हें 'योगी-योगी' कहना होगा।
राजा का यह बयान आदर्श आचार संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन करता है।
विवादित बयान
राजा ने क्या कहा था?
मंगलवार को जारी किए गए अपने वीडियो में राजा ने कहा था, "जो लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते, उनको मैं कहना चाहूंगा कि योगी जी ने हजारों की संख्या में जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं, उत्तर प्रदेश की ओर निकल चुके हैं। चुनाव के बाद जो-जो लोग योगी जो को सपोर्ट नहीं करेंगे, उन सभी इलाकों की पहचान की जाएगी और पता ही है कि जेसीबी और बुलडोजर किस काम में आते हैं।"
बयान
उत्तर प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा- राजा
राजा यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के उन गद्दारों को कहना चाहूंगा जो ये चाहते हैं कि योगी जी फिर से मुख्यमंत्री न बनें... बेटा अगर उत्तर प्रदेश में रहना हो तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो उत्तर प्रदेश छोड़कर तुम लोगों को भागना होगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान बहुत ज्यादा वोटिंग हुई और जो लोग योगी को पसंद नहीं करते, उन्होंने बड़ी संख्या में वोट डाला।
नोटिस
आयोग ने राजा को जवाब देने के लिए दिया 24 घंटे का समय
अब चुनाव आयोग ने राजा के इस बयान का संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे 24 घंटे के अंदर इसका जवाब देने को कहा है।
आयोग ने कहा है कि प्रथमदृष्टया राजा सिंह ने आदर्श आचार संहिता, जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 171 C का उल्लंघन किया है।
जन प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 में मतदाताओं को धमकी को 'भ्रष्ट व्यवहार' बताया गया है।
अन्य बयान
पहले भी विवादित और भड़काऊ बयान दे चुके हैं राजा
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राजा ने कोई विवादित बयान दिया है और वो पहले भी कई भड़काऊ बयान दे चुके हैं।
2017 में उन्होंने हिंदुओं को उकसाते हुए वैसे ही प्रतिक्रिया देने को कहा था जैसे 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात के हिंदुओं ने दी। इसके अलावा वे कश्मीर के मुस्लिमों को गद्दार भी बता चुके हैं।
मौजूदा हिजाब विवाद में भी उन्होंने पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।