
नीतीश कुमार की JDU को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिल सकते हैं 2 विभाग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन से नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस बीच खबर है कि NDA के प्रमुख सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) को नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2 अहम विभाग मिल सकते हैं।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह से पहले हुई NDA की बैठक में JDU ने इन दो विभागों के लिए वरिष्ठ नेता ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम प्रस्तावित किए हैं।
पद
NDA के प्रमुख सहयोगी दल मंत्रिमंडल में चाहते हैं अहम पद
लोकसभा चुनावों में भाजपा के बहुमत (272) का आंकड़ा पार करने में विफल रहने के बाद नीतीश और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर के रूप में उभरे हैं।
भाजपा 240 सीट ही जीत पाई है। इसके बाद उसने TDP (16 सीटें), JDU (12), शिवसेना (7) और LJP (रामविलास) (5) के समर्थन से 292 सीटें लेकर सरकार बना रही हैं।
ऐसे में अब अन्य सहयोगी दल मंत्रिमंडल में अहम विभाग हासिल करना चाहते हैं।
प्रस्ताव
JDU और TDP ने इनके नाम का रखा प्रस्ताव
ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा के लिए चुने गए, जबकि ठाकुर भारत रत्न प्राप्तकर्ता कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं और राज्यसभा सांसद हैं।
दूसरी ओर, TDP ने 4 विभाग और लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है। कथित तौर पर पार्टी जिन मंत्रालयों में रुचि रखती है उनमें रेलवे, कृषि और ग्रामीण विकास शामिल हैं।
ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पार्टियों की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर मुहर लगती है या नहीं।