
नीतीश कुमार का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- जातिगत जनगणना मैंने कराई, नकली श्रेय ले रहे
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दबाव में जातिगत जनगणना कराई थी।
अब इस पर नीतीश ने जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा, "इससे बढ़कर कोई फालतू चीज नहीं। जातिगत जनगणना कब हुई थी, आपको पता है? आप भूल गए? हमने 9 पार्टियों को बैठाकर इसको कराया था। 2019 और 2020 में मैं हर जगह कहता था।"
बयान
नीतीश बोले- हमने सबको बुलाकर जातिगत जनगणना कराई
नीतीश बोले, "विधानसभा से लेकर सावर्जनिक जगहों तक मैं जातिगत जनगणना की बात करता था। फिर 2021 में मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने गए। उनको भी कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी नहीं करेंगे, लेकिन बाद में हमे इनडायरेक्टली पता चला कि जातिगत जनगणना करिए, तो हमने सबको बुलाया। तो ये हमने किया है न। उस समय तो वे (कांग्रेस-RJD) विपक्ष में थे। सब अपना नकली श्रेय लेता है। ये सब छोड़िए, इनका कोई मूल्य नहीं।"
जानकारी
क्या बोले थे राहुल गांधी?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, "हमने नीतीश कुमार से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी, हम छूट नहीं दे सकते। RJD-कांग्रेस ने नीतीश से यह काम दबाव डालकर करवाया, लेकिन भाजपा नहीं चाहती थी।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले नीतीश
#WATCH | Patna: When asked "Rahul Gandhi is taking credit for the caste census in Bihar", Bihar CM Nitish Kumar says, "... Has he forgotten when the caste census happened? I conducted it in the presence of 9 parties. In 2019-2020, I would talk about conducting caste census… pic.twitter.com/TZJ9XZ5SqO
— ANI (@ANI) January 31, 2024