प्रधानमंत्री पद की रेस में होने पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कही यह बात
पिछले कुछ समय से नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री पद की रेस में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं और मोदी ही फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें, गडकरी ने पिछले कुछ समय में ऐसे बयान दिये थे, जो मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे थे। उन्होंने अपने भाषणों में अप्रत्यक्ष रूप से अमित शाह पर भी निशाना साधा था।
विकास भाजपा का एजेंडा- गडकरी
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। भारतीय जनता पार्टी इस बार 2014 लोकसभा चुनावों से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।" गडकरी ने कहा कि इन चुनावों में विकास ही भाजपा का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को 'सुपर इकॉनोमिक पावर' बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
गडकरी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर क्या बोले राजनाथ
बीते महीने गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को इंटव्यू दिया था। इस इंटव्यू में उनसे बहुमत न मिलने की सूरत में गडकरी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यह सभी काल्पनिक स्थितियां हैं। ये ख्याली पुलाव हैं और कुछ नहीं। हमें पूर्ण बहुमत बल्कि बल्कि दो तिहाई बहुमत मिलेगा और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके कोई संदेह नहीं है।"
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध चुके हैं गडकरी
इस साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा बयान दिया था जिसे अप्रत्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला माना गया था। गडकरी ने कहा है कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वो देश क्या संभालेगा। उनका यह बयान विपक्ष के उन कटाक्षों से मेल खाता है जो वह घर और पत्नी को छोड़ने के लिए मोदी पर करते हैं। गडकरी पहले भी ऐसे कई बयान दे चुके थे।
'पूरे होने वाले सपने दिखाओ'
इससे पहले भी गडकरी ऐसे बयान दे चुके हैं जिनपर पार्टी को बाद में सफाई देनी पड़ी थी। 27 जनवरी को उन्होंने कहा था कि लोगों को सपने दिखाने वाले नेता अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर सपने पूरे नहीं होते तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। इसलिए वही सपने दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वह सपने दिखाने वालों में से नहीं हैं, जो भी बोलते हैं डंके की चोट पर बोलते हैं
अमित शाह पर अप्रत्यक्ष निशाना
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा नितिन गडकरी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोल चुके हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद उन्होंने कहा था, "यदि मैं पार्टी अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद और विधायक अच्छा नहीं करते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा?" पिछले साल गडकरी ने यह भी बोला था कि भाजपा को सत्ता में आने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए लोगों से बड़े-बड़े वायदे कर दिए।