
नितिन गडकरी ने भगवान श्रीकृष्ण से की योगी आदित्यनाथ की तुलना, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को शानदार बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की।
गडकरी गोरखपुर में 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबी दूर करने के साथ लोक कल्याण के लिए आदर्श रामराज्य की स्थापना कर रहे हैं और जनता भी इसे महसूस कर रही है।
बयान
कानून व्यवस्था और विकास की तारीफ की
नितिन गडकरी ने कानून व्यवस्था और विकास की तारीफ करते हुए कहा, "जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता में कहा है कि जब-जब समाज में अन्यायी और अत्याचारी लोगों का प्रभाव बढ़ता है, तब-तब लोगों की रक्षा के लिए मैं अवतार लेता हूं। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी ने सज्जनों की रक्षा के लिए दुर्जनों के खिलाफ कठोर कदम उठाया। योगी के शासन में सज्जनों में आत्मविश्वास बढ़ा है। यही श्रीकृष्ण का संदेश था।"