बेटे को मंत्री पद न मिलने से नाराज भाजपा सहयोगी, कहा- चुनाव में भुगतना होगा नतीजा
क्या है खबर?
जहां कई नेताओं को अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हो गए हैं।
इनमें उत्तर प्रदेश की निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद भी शामिल हैं जिनके सांसद बेटे को मंत्रिमंडल में मौका नहीं मिला है।
उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा को चुनाव में इसका नतीजा भुगतने की चेतावनी दी है।
बयान
अनुप्रिया पटेल को जगह मिल सकती है तो मेरे बेटे को क्यों नहीं- निषाद
अपने बेटे प्रवीण निषाद को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संजय निषाद ने मीडिया से कहा, "अगर अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है तो सांसद प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही भाजपा से दूर हो रहे हैं और अगर पार्टी अपनी गलतियों को नहीं सुधारती तो उसे आगामी विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम भुगतने होंगे।"
शीर्ष नेतृत्व से बातचीत
संजय बोले- अमित शाह और जेपी नड्डा को कराया अवगत
संजय निषाद ने कहा कि उनके बेटे प्रवीण निषाद को 160 से अधिक सीटों पर लोकप्रियता हासिल है वहीं अनुप्रिया पटेल का असर मात्र कुछ सीटों पर है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अपने विचारों से अवगत करा दिया है।
उन्होंने कहा, "अब फैसला उनके हाथों में है। हालांकि मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रवीण निषाद का ख्याल रखेंगे।"
पहले का बयान
निषाद ने कुछ दिन पहले कही थी गठबंधन जारी रहने की बात
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा था कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा था, "हम भाजपा के साथ थे, आज भी भाजपा के साथ हैं और आगे भी उसके साथ ही रहेंगे। लेकिन हमारा समुदाय भाजपा से दूर जा रहा है। कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमारे समुदाय को धोखा दिया है और अब लगता है कि भाजपा भी उन्हें धोखा दे रही है।"
परिचय
निषाद और अन्य समूहों पर पार्टी की अच्छी पकड़
बता दें कि निषाद पार्टी का पूरा नाम निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल है और इसकी निषाद, केवट, मल्लाह, मांझी और गोंड जैसे समुदायों पर अच्छी-खासी पकड़ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का महज एक विधायक है, वहीं प्रवीण संत कबीर नगर से सासंद हैं।
पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले अप्रैल, 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था और इससे पहले वह सपा और बसपा के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ी थी।
कैबिनेट विस्तार
कल हुआ था मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार
बता दें कि कल शाम मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ था और इसमें 43 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें से 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, वहीं बाकी राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
मंत्रालयों की बात करें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, हरदीप सिंह पुरी को शहरी एवं नगर विकास, धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा, अश्विनी वैष्णव को रेलवे और IT और संचार और अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्रालय दिए गए हैं।