Page Loader
अविश्वास प्रस्ताव: सीतारमण ने कहा- UPA ने एक दशक बर्बाद किया, हम रायता समेट रहे हैं
निर्मला सीतारमण ने कहा कि UPA ने एक दशक बर्बाद किया

अविश्वास प्रस्ताव: सीतारमण ने कहा- UPA ने एक दशक बर्बाद किया, हम रायता समेट रहे हैं

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
01:50 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) ने एक दशक (2004 से 2014 के बीच) बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, "UPA सरकार ने पूरा एक दशक बर्बाद किया, लेकिन अब संकट सुधार में बदल गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तहत हमने उच्च विकास और कम महंगाई देखी है।" उन्होंने बताया कि UPI से वित्त क्षेत्र में क्रांति आई।

बयान

बैंकिंग क्षेत्र के लिए कई कदम उठाए- सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा, "हमने बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रखने के लिए कई कदम उठाए। बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। हम बैंकों में फैलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि UPA की कोई विश्वसनीयता नहीं और यह लोगों को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की याद दिलाता है, जिसके कारण विपक्षी पार्टियों ने अपने मोर्चे के लिए INDIA नाम चुना।

ट्विटर पोस्ट

संसद में बोलती निर्मला सीतारमण