अविश्वास प्रस्ताव: निर्मला सीतारमण ने INDIA को बताया विचित्र गठबंधन, विपक्षी पार्टियों ने किया वॉकआउट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण शुरू करते ही विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। इसमें कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद शामिल रहे। सीतारमण अपने भाषण में जहां पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार को निशाने पर लिया, वहीं विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी कैसे हैं।
INDIA पर क्या बोलीं सीतारमण?
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, "यह एक विचित्र साझेदारी है। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) लड़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस लड़ रहे हैं। केरल में लेफ्ट और कांग्रेस लड़ रहे हैं। जम्मू में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP लड़ रहे हैं।" इसके अलावा सीतारमण ने स्टार्ट-अप को लेकर कहा कि सरकार की नीतियां स्टार्ट-अप का समर्थन करती हैं, जिन्होंने जबरदस्त लाभ देखा। उन्होंने कहा, "हम आयातक से निर्यातक देश बन गए हैं।"
महिला हिंसा को लेकर क्या बोलीं वित्त मंत्री?
सीतारमण ने कहा, "मैं सहमत हूं कि मणिपुर, दिल्ली, राजस्थान कहीं भी महिलाओं की पीड़ा को गंभीरता से लेना होगा। कोई राजनीति नहीं। मैं पूरे सदन को एक घटना की याद दिलाना चाहती हूं जो 25 मार्च, 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में हुई थी। तमिलनाडु विधानसभा में जयललिता की साड़ी खींची गई। तब वह मुख्यमंत्री नहीं बनी थीं। वह विपक्ष की नेता थीं। वहां DMK सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। उन पर हंसे... क्या DMK जयललिता को भूल गई?"