
उपराष्ट्रपति नकल विवाद: जगदीप धनखड़ के सम्मान में संसद में खड़े रहे NDA सांसद
क्या है खबर?
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले पर भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने संसद में अपना विरोध जताया।
धनखड़ के सम्मान और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के विरोध में भाजपा और NDA के सभी सांसद राज्यसभा में 1 घंटे खड़े रहे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसे किसान और जाट समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहा जाएगा।
विरोध
क्या बोले प्रह्लाद जोशी?
आजतक के मुताबिक, जोशी ने कहा, "मैं उपराष्ट्रपति को लेकर हुई घटना की घोर निंदा करता हूं। ये (विपक्षी सांसद) संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपमानित करते हैं। इन्होंने प्रधानमंत्री को भी अपमानित किया, क्योंकि ये सभी गरीबी से आगे आए हैं।"
जोशी ने कहा, "विपक्षी सांसदों ने किसान बैकग्राउंड से आने वाले उपराष्ट्रपति को भी अपमानित किया। उनका अपमान हिंदुस्तान बिल्कुल सहन नहीं करेगा। उनके सम्मान और विपक्ष के खिलाफ सभी खड़े होकर संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।"
बयान
धनखड़ बोले- मेरी बेइज्जती स्वीकार लेकिन उपराष्ट्रपति पद की नहीं
सभापति धनखड़ ने राज्यसभा में कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सबको पता है क्या हो रहा है। आपको अंदाजा होना चाहिए कि एक व्यक्ति वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है। क्या यही संस्कार हैं। यहां तक आ गया स्तर? जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती कर लो, लेकिन उपराष्ट्रपति, किसान समाज, मेरे वर्ग की बेइज्जती न करें। मैं आहूति दे दूंगा।"
ट्विटर पोस्ट
Embed
जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज़्ज़त्ति करो मुझे परवाह नहीं मगर मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की...
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2023
मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मगर मैं ये बर्दाश्त नहीं करूँगा कि मेरी पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। pic.twitter.com/4GIHmSCyiS
विवाद
क्या है मामला?
लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन को लेकर गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसद धरना दे रहे थे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करते देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
मिमिक्री का वीडियो बनाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी आलोचना हो रही है। मिमिक्री पर सांसद बनर्जी ने सफाई दी।
मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निराशा जताई।