
NCP नेता सुप्रिया सुले का दावा- 15 दिन में महाराष्ट्र और दिल्ली में होंगे राजनीतिक विस्फोट
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मीडिया से कहा कि अगले 15 दिन में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होंगे। इनमें एक दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र में होगा।
वंचित बहुज अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर के दो राजनीतिक विस्फोट वाले बयान को आगे बढ़ाते हुए सुले ने कहा, "एक दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र में होगा। मैं अपने बारे में बता सकती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता 15 दिन में क्या होगा।"
बयान
अजित पवार से जुड़ी खबरों पर क्या बोलीं सुले?
लोकसभा सांसद सुले ने अजित पवार के भाजपा में जाने से जुड़ी खबरों पर कहा, "आप अजित दादा से यह क्यों नहीं पूछते? मुझे इस बारे में नहीं पता। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे पास काफी काम हैं। गपशप का समय नहीं। अजित दादा 24 घंटे काम करता है, उनको प्रेस से बात करने का समय नहीं रहता।"
बता दें, अजित पवार ने भाजपा में जाने से जुड़ी खबरों को अफवाह बताया और कहा कि वे NCP में रहेंगे।