
भारत-मालदीव विवाद: शरद पवार बोले- बाहरी देश प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
क्या है खबर?
मालदीव के साथ भारत के विवाद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है।
पवार ने महाराष्ट्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, "देश के अंदर सरकार से हमारे मतभेद है, लेकिन जब देश का प्रधानमंत्री बाहर जाता है और अन्य देश के लोग या सरकार में रहने वाले लोग ऐसे बयान देते हैं तो यह स्वीकार नहीं है।"
बयान
पवार ने और क्या कहा?
पवार ने आगे कहा, "ऐसे बयान, जिससे देश के प्रधानमंत्री की गरिमा पर हमला हो, उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और देश के बाहर हम प्रधानमंत्री की इज्जत देखेंगे। यहां जो हो रहा हैस वो अलग है।"
बता दें, INDIA गठबंधन की ओर से पवार पहले नेता हैं, जिन्होंने मालदीव पर प्रधानमंत्री का समर्थन किया।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने की नसीहत दी थी।
विवाद
क्या है मालदीव से जुड़ा विवाद?
प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों लक्षद्वीप के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कर लोगों को लक्षद्वीप की यात्रा करने का सुझाव दिया था।
इस पर मालदीव के 3 मंत्रियों, मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद, ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ भारत के खिलाफ भी टिप्पणी की थीं।
खबर है कि तीनों मंत्रियों को पद से निलंबित कर दिया गया है, वहीं भारत ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।