शरद पवार ने माना, सीट बंटवारे को लेकर INDIA में हो सकता है मतभेद
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जिस राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां सीट बंटवारे को लेकर मतभेद हो सकता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। जिन राज्यों में जिस राजनीतिक पार्टी के हित नहीं हैं, ऐसे लोगों को वहां भेजकर मतभेद सुलझाने का काम किया जाएगा। अभी इस प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है।"
पवार ने और क्या कहा?
पवार ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया को 8 से 10 दिन में शुरू किया जा सकता है और इस बातचीत की प्रक्रिया से ही रास्ता निकलेगा। बता दें कि INDIA में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। पिछले दिनों हुई बैठकों में भी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। गठबंधन में शामिल कई नेता सीट बंटवारे पर बयान दे चुके हैं।
सीट बंटवारे में क्या है पेंच?
लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। गठबंधन में कई राज्यों में एक-दूसरे से लड़ रहीं पार्टियां एक साथ आ गई हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस सीटों को लेकर बयान दे चुके हैं।