महाराष्ट्र: शरद पवार ने कहा- MVA के तीनों घटक निर्णय लें तो राज्य में बदलाव संभव
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर महाविकास अघाड़ी (MVA) के तीनों घटक (NCP, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस) चाहें तो महाराष्ट्र में बदलाव संभव है।
एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "पिछली सरकारों ने प्राचीन कला, संस्कृति, साहित्य और इतिहास के संरक्षण में मदद की थी, लेकिन हमारे लिए वर्तमान राज्य सरकार के साथ जुड़ना मुश्किल है। हालांकि, समाधान निकलेगा। अगर हम 3 निर्णय लेते हैं तो बदलाव हो सकता है।"
बयान
तीनों पार्टी के नेताओं ने साझा किया मंच
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट के साथ मंच साझा किया।
अजित पवार के NCP के 2 टुकड़े करने के बाद शरद पवार पहली बार तीनों दलों के नेताओं के साथ मंच साझा करते दिखे हैं।
बता दें कि 2 जुलाई को NCP नेता अजित पवार ने भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ हाथ मिला लिया और सरकार में 8 विधायकों के साथ शामिल हो गए थे।