
NCP के अजित गुट का X अकाउंट निलंबित, शरद पवार गुट पर शिकायत करने का आरोप
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 2 गुटों में बंटने के बीच खबर आई है कि अजित पवार के गुट का X अकाउंट नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है।
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई कि अजित गुट के X अकाउंट ने किस प्रकार के नियमों का उल्लंघन किया है।
अजित गुट का कहना है कि शरद पवार गुट की शिकायत के बाद उसका अकाउंट निलंबित किया गया है।
कार्रवाई
@NCPSpeaks1 नाम से बनाया था खाता
शरद पवार की NCP का @NCPSpeaks नाम से X अकाउंट है, जो पार्टी का आधिकारिक अकाउंट भी है। इसका नियंत्रण शरद गुट के पास है।
इसे देखते हुए NCP से टूटकर अलग हुए अजित पवार के गुट ने @NCPSpeaks1 नाम से अलग X अकाउंट बनाया था, जिसे अब निलंबित किया गया है।
इस अकाउंट पर लिखा है, 'X के नियमों का उल्लंघन करने के कारण खाते को निलंबित किया गया है।'
लड़ाई
पार्टी को लेकर छिड़ी है लड़ाई
शरद पवार के भतीजे और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार को शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा की सरकार में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री पद मिला है।
उन्होंने अधिक विधायकों का समर्थन होने की बात कहकर NCP पर भी अपना दावा ठोंका है।
इस बीच शरद पवार ने मामले में कानूनी कार्रवाई तेज कर दी। उन्होंने 500 पन्नों का जवाब चुनाव आयोग में दाखिल कर अजित पवार गुट को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।