नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता का विवादित बयान, उरी और पुलवामा हमले को बताया सरकार की साजिश
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अपर महासचिव शेख मुस्तफा कमाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उसे उरी और पुलवामा हमले का साजिशकर्ता करार दिया है। कमाल ने सोमवार को ANI से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि दोनों हमले केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश थे। उन्होंने कहा, "इस हमले में किसी की तस्वीरें और लाशें तक नहीं दिखीं। जहां हमला हुआ, वहां दूर-दूर तक छिपने की जगह नहीं सिर्फ खेत थे।"
सभी जवान दलित थे- मुस्तफा
मुस्तफा ने कहा, "यह साजिश केंद्र सरकार की थी... ये बात स्पष्ट हो गई है कि जितने 30-40 जवान मरे, वो SC (अनुसूचित जाति) जाति से थे। जब तक जांच नहीं होती, तब तक पांचों उंगलियों का शक सरकार की तरफ है। इसकी जांच होनी चाहिए।" बता दें कि सितंबर, 2016 में हुए उरी हमले में 19 जवान और 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले में 44 जवान मारे गए थे।