नवाब मलिक का सनसनीखेज आरोप- आर्यन खान का अपहरण करने और फिरौती मांगने की थी योजना
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले में बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण के जरिए आर्यन खान का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना थी और एक सेल्फी ने इस खेल को खराब कर दिया। उन्होंने भाजपा नेता मोहित कंबोज को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के इसमें शामिल होने का दावा किया है।
आर्यन को फंसाकर क्रूज पर ले जाया गया- मलिक
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा, "कोर्ट में कहा गया था कि आर्यन खान ने क्रूज पर जाने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। वह प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला की वजह से वहां गया था। मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि यह अपहरण और फिरौती का मामला है।" उन्होंने दावा किया कि कंबोज के एक रिश्तेदार ने आर्यन को फंसाने के लिए ये पूरा जाल बिछाया था।
मलिक बोले- 18 करोड़ रुपये में हुआ सौदा, लेकिन सेल्फी ने खराब किया खेल
पूरे खेल के बारे में विस्तार से बताते हुए मलिक ने कहा, "आर्यन खान को वहां (क्रूज पर) ले जाया गया और अपहरण और 25 करोड़ रुपये की फिरौती का खेल शुरू हुआ। 18 करोड़ रुपये में सौदा हुआ और 50 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया। लेकिन एक सेल्फी ने खेल बर्बाद कर दिया और यही सच है।" मलिक यहां पर आर्यन खान के साथ ठगी के आरोपी केपी गोसावी की सेल्फी की बात कर रहे थे।
पूरे खेल में पार्टनर थे कंबोज और वानखेड़े- मलिक
मोहित कंबोज को इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताते हुए मलिक ने कहा कि वह इस पूरे खेल में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का पार्टनर था। उन्होंने कहा कि आयोजकों की मंत्री असलम शेख और कई मंत्रियों के बेटों को क्रूज पर लाने की योजना भी थी ताकि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम किया जा सके, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। कंबोज पहले ही मामले से कोई संबंध होने से इनकार कर चुके हैं।
भाजपा और वानखेड़े पर हमलावर बने हुए हैं नवाब मलिक
बता दें कि क्रूज शिप मामले में शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक वानखेड़े पर हमलावर बने हुए है। उन्होंने वानखेड़े और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है और पूरे मामले को फर्जी बताया है। उन्होंने वानखेड़े का पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े होने का दावा भी किया है और उन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाया है।
क्या है आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामला?
NCB की एक टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई के एक क्रूज पर छापा मार कर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस छापे में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। इस मामले की जांच वानखेड़े के नेतृत्व में हो रही है और उनकी टीम ने आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद होने का दावा किया है। आर्यन को मामले में जमानत मिल चुकी है।