NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की पहली शादी को लेकर क्या है विवाद?
आर्यन खान से संबंधित मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगी हुई है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने उनके मुस्लिम होने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। अब मलिक ने बुधवार को उनकी पहली शादी की कई अहम जानकारी भी साझा की है। यहां जानते हैं आखिर विवाद क्या है?
कौन हैं समीर वानखेड़े?
समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं और वह इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उन्हें खास तौर पर बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है। वह सबसे पहले 2010 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने टैक्सी चोरी के मामले में 2,500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की थी। इनमें 200 से अधिक लोग सिनेमा जगत के थे।
वानखेड़े पर रिश्वत के क्या आरोप लगे हैं?
आर्यन खान मामले में NCB के गवाह प्रभाकर सेल ने वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की बात करते हुए सुना था और अंत में 18 करोड़ रुपये में बात बनी थी। इनमें से आठ करोड़ रुपये वानखेड़े को पहुंचने थे। उन्होंने NCB पर उनसे 10 सादे कागजों पर साइन कराने का आरोप भी लगाया है।
नवाब मलिक ने भी वानखेड़े पर लगाए हैं गंभीर आरोप
नवाब मलिक ने भी वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सबसे पहले 6 अक्टूबर को भाजपा नेता मनीष भानुशाली और ठगी के आरोपी केपी गोसावी के आर्यन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके NCB ऑफिस ले जाने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने NCB और भाजपा के बीच सांठगांठ के आरोप लगाए थे। इसी तरह NCB पर 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापे के बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज के एक संबंधी छोड़ने का आरोप लगाया था।
मलिक का वानखेड़े पर सबसे बड़ा आरोप क्या?
मलिक ने वानखेड़े पर सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े है और उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े के पिता ने धर्म परिवर्तन किया और फिर वानखेड़े ने दस्तावेजों में नाम बदलवा कर दलित कोटे पर भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में नौकरी प्राप्त कर ली। आज उन्होंने वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा भी साझा किया है जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है।
मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी को लेकर साझा की अहम जानकारी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मलिक ने शबाना कुरैशी के साथ वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीरें और विवरण जारी किया है। इसके अनुसार शादी इस्लामिक रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। इस पर वानखेड़े ने स्वीकार किया है कि यह एक इस्लामी शादी थी, लेकिन वह केवल उनकी मां की इच्छा के कारण थी। इसी तरह वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि वह आज भी दलित हैं और समीर ने कभी भी इस्लाम धर्म को नहीं अपनाया।
दूसरी पत्नी ने वानखेड़े को हिंदू तो काजी ने बताया मुस्लिम
मामले में वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि हली शादी के समय भी समीर हिंदू थे और इसी के चलते उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दर्ज है। इधर, वानखेड़े की पहली शादी कराने वाले काजी ने दावा किया कि अधिकारी मुस्लिम परिवार से थे। यदि ऐसा नहीं होता तो निकाल इस्लाम के अनुसार नहीं होता। शादी के समय दुल्हे का नाम समीर दाऊद वानखेड़े था और उनके पिता ने निकाह के लिए संपर्क किया था।
वानखेड़े का आरोपों पर क्या कहना है?
वानखेड़े ने मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि मलिक उन पर ये आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उन्होंने उनके दामाद के खिलाफ कार्रवाई की थी। फर्जीवाड़े के आरोप पर उन्होंने कहा है कि उनके पिता दलित और मां मुस्लिम हैं और वह एक बहु-धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से संबंध रखते हैं। उन पर लगाए गए सभी आरोप उनके परिवार, पिता और स्वर्गीय माता को बदनाम करने की साजिश की बड़ी साजिश है।