
नवाब मलिक ने लगाया ड्रग पेडलर और फडणवीस के बीच संबंध होने का आरोप
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एक ड्रग पेडलर के बीच संबंध होने का दावा किया है। इसके पक्ष में उन्होंने ड्रग पेडलर की फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
मलिक ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में ड्रग्स का कारोबार फडणवीस के कार्यकाल में बढ़ा। उन्होंने फडणवीस पर समीर वानखेड़े के जरिए मुंबई में ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप भी लगाया है।
आरोप
नवाब मलिक का आरोप- अमृता फडणवीस के गाने का वित्तीय प्रमुख था ड्रग पेडलर
मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मलिक ने कहा, "ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में जेल में बंद जयदीप राणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संबंध हैं। वह मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा गाए गए प्रसिद्ध रिवर गाने का वित्तीय प्रमुख था। राज्य में ड्रग्स का कारोबार फडणवीस के कार्यकाल में बढ़ा।"
उन्होंने अमृता और राणा की एक तस्वीर भी ट्वीट की है जो 2018 में अमृता के 'रिवर एंथम' प्रोजेक्ट की रिकॉर्डिंग के समय ली गई थी।
ट्विटर पोस्ट
अमृता फडणवीस और जयदीप राणा की साथ तस्वीर
चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है pic.twitter.com/FVjbOQ8jvf
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
बयान
मलिक ने वानखेड़े को ड्रग रैकेट का सरगना बताया
मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और फडणवीस के बीच संबंध होने का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े एक सरगना है जो मुंबई में एक ड्रग रैकेट चला रहा है और उसे फडणवीस ने नियुक्त किया था।
पलटवार
फडणवीस का पलटवार, बोले- मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध
बता दें कि क्रूज शिप मामले में शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक भाजपा और वानखेड़े पर हमलावर बने हुए है।
उन्होंने वानखेड़े और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है और पूरे मामले को फर्जी बताया है। उन्होंने छापे के बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज के एक संबंधी को जाने देने का आरोप भी लगाया है और दावा किया है कि इसके लिए महाराष्ट्र और केंद्र से फोन आए थे।
हमलावर
भाजपा और वानखेड़े पर हमलावर बने हुए हैं नवाब मलिक
मलिक ने वानखेड़े पर सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े है और उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि वानखेड़े के पिता ने धर्म परिवर्तन किया और फिर वानखेड़े ने दस्तावेजों में नाम बदलवा कर दलित कोटे पर भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में नौकरी प्राप्त कर ली।
उन्होंने वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा भी साझा किया है जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है।
अन्य आरोप
मलिक का वानखेड़े पर फर्जीवाड़े से नौकरी हासिल करने का आरोप
बता दें कि वानखेड़े आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले के मुख्य जांचकर्ता हैं और पूरी जांच उनकी निगरानी में हो रही है। 2 अक्टूबर को मुंबई के पास एक क्रूज शिप पर छापे के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया गया था और NCB ने उन पर ड्रग्स होने का आरोप लगाया था।
लगभग चार हफ्ते जेल में रहने के बाद आर्यन को बीते दिनों जमानत मिल गई।
मामले में वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगा है।
जांच
आर्यन खान से संबंधित मामले के मुख्य जांचकर्ता हैं वानखेड़े
बता दें कि वानखेड़े आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले के मुख्य जांचकर्ता हैं और पूरी जांच उनकी निगरानी में हो रही है। 2 अक्टूबर को मुंबई के पास एक क्रूज शिप पर छापे के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया गया था और NCB ने उन पर ड्रग्स होने का आरोप लगाया था।
लगभग चार हफ्ते जेल में रहने के बाद आर्यन को बीते दिनों जमानत मिल गई।
मामले में वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगा है।