LOADING...
कांग्रेस के नेता 57 शहरों में बताएंगे नेशनल हेराल्ड का सच, कौन कहां जाएगा?  
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के 57 नेता 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

कांग्रेस के नेता 57 शहरों में बताएंगे नेशनल हेराल्ड का सच, कौन कहां जाएगा?  

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
10:35 am

क्या है खबर?

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सोमवार 21 अप्रैल से राष्ट्रव्यापी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करेगी, जो 24 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस के 57 नेता 57 प्रमुख शहरों में मीडिया से मुखातिब होंगे। कांग्रेस का कहना है कि वह इसके जरिए भाजपा के झूठ को उजागर करेंगे। पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपपत्र दाखिल करने का बाद यह कदम उठाया है, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी का नाम है। आइए जानते, कौन नेता किस शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस

चिदंबरम दिल्ली में तो शशि थरूर लक्षद्वीप में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के मुताबिक, अशोक गहलोत शिमला में, पृथ्वीराज चव्हाण कर्नाटक के बेलगाम में, दीपेंद्र सिंह हुड्डा केरल के कोच्चि में, शशि थरूर लक्षद्वीप में, कुमारी शैलजा भोपाल में, भूपेश बघेल भुवनेश्वर में, मनीष तिवारी चंडीगढ़ में, कन्हैया कुमार जयपुर में, तारिक अनवर लखनऊ में, राजीव शुक्ला सहारनपुर में, जिन्नेश मेवाणी रांची में और उदित राज देहरादून में प्रेस से मुखातिब होंगे। गौरव गोगोई जोरहाट में, सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में, अविनाश पांडे पटना में, पवन खेड़ा मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल कांग्रेस नेताओं की पूरी सूची