Page Loader
INDIA गठबंधन को फिर लगा झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्ला की पार्टी
जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही

INDIA गठबंधन को फिर लगा झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्ला की पार्टी

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने एक पत्रकार द्वारा सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है।" उन्होंने आशंका जताई कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव इकट्ठा हो सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या बोले फारुक अब्दुल्ला

गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में क्या है सीटों की स्थिति?

26 विपक्षी पार्टियों वाले INDIA गठबंधन में जम्मू-कश्मीर की 2 प्रमुख पार्टियां, अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), शामिल है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 114 सीटें हैं, जिनमें 90 पर चुनाव होना है। बाकी सीटें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। इनमें जम्मू क्षेत्र में 43 और कश्मीर संभाग में 47 सीटें हैं। जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 3 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 2 पर भाजपा काबिज है। लद्दाख भाजपा के पास है।

जानकारी

गठबंधन को कैसे लग रहे झटके?

INDIA गठबंधन में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं। दूसरी तरफ जनता दल यूनाइडेट और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी दिल्ली और पंजाब में अकेले लड़ेगी।