LOADING...
बिहार में अचानक अंग्रेजी में भाषण देने लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आखिर क्या है कारण?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अंग्रेजी में भाषण दिया

बिहार में अचानक अंग्रेजी में भाषण देने लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आखिर क्या है कारण?

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
03:04 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को हिंदी में संबोधित कर रहे थे, लेकिन अचानक वे बीच में अंग्रेजी बोलने लगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक तौर पर अपना बयान दे रहे थे, जिसको उन्होंने मधुबनी में दिया। हालांकि, हिंदी में आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात कहने के बाद उन्होंने अंग्रेजी में भी इसे दोहराया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका संदेश पहुंचे।

भाषण

अंग्रेजी में मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी में कहा, "आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं। भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उन्हें धरती के अंत तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मैं पूरी दुनिया का धन्यवाद देता हूं।"

ट्विटर पोस्ट

अंग्रेजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण