Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवानिवृत्ति से जुड़ी अफवाहों पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई लगाम, क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे पर देवेंद्र फडणवीस ने अफवाहों का खंडन किया (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवानिवृत्ति से जुड़ी अफवाहों पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई लगाम, क्या कहा?

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक नागपुर दौरे को लेकर विपक्ष ने सवाल कर शुरू कर दिया है। इस बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में 75 वर्ष की उम्र पूरी करने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार कर कहा कि नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है, वे हमारे नेता हैं और अगले कई वर्षों तक पद पर बने रहेंगे।

बयान

फडणवीस ने क्या दिया जवाब?

देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा, "2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।" फडणवीस ने इसे "मुगल संस्कृति" बताते हुए उपहास किया। बता दें कि पिछले साल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यही दावा किया था, जिसका अमित शाह ने खंडन किया था।

दावा

संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी की सेवानिवृत्ति को लेकर क्या कहा था?

राउत ने मीडिया से कहा था, "शायद प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में अपनी सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय गए थे। मोदी पिछले 10-12 साल में कभी नागपुर नहीं गए। प्रधानमंत्री मोहन भागवत से ये बताने गए हैं कि टाटा-टाटा, बाय-बाय मैं जा रहा हूं। RSS की 2 बात हैं। संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है और प्रधानमंत्री मोदी का समय खत्म हो गया है। RSS भाजपा का राष्ट्रीय चुनना चाहती है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले संजय राउत