
संसद का मानसून सत्र: नरेंद्र मोदी बोले- पिछले सत्र में प्रधानमंत्री का गला घोंटा
क्या है खबर?
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। इस मौके पर सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान वह पिछले सत्र को याद करते हुए भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, "नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ।"
भावुक
आगे क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का, आवाज को दबाने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता। इसका कोई पश्चाताप तक नहीं है। दिल में दर्द तक नहीं है। देशवासियों ने हमें दल के लिए नहीं, देश के लिए भेजा है।"
बता दें कि पिछले सत्र में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने काफी हंगामा किया था।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ। 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का… pic.twitter.com/FH5yZaxbGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024