Page Loader
नरेंद्र मोदी का भाजपा नेताओं को साफ संदेश, कहा- टिकट वितरण में जमींदारी प्रथा नहीं चलेगी
बिहार के पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं संग बैठक की (तस्वीर: एक्स/@BJP4Bihar)

नरेंद्र मोदी का भाजपा नेताओं को साफ संदेश, कहा- टिकट वितरण में जमींदारी प्रथा नहीं चलेगी

लेखन गजेंद्र
May 30, 2025
10:43 am

क्या है खबर?

बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समय निकालकर सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में करीब 70 मिनट तक चली बैठक में उन्होंने टिकट वितरण को लेकर साफ संदेश दिया और चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा। मोदी ने चुनाव के समय पार्टी बदलने वाले नेताओं को भी सीख दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का महत्व घट जाता है।

बैठक

मोदी ने कहा- आपके बाद आपका बेटा नहीं 

मोदी ने चुनाव के दौरान अपने बेटे या परिवार के लिए टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं को सीख दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी परिवारवाद और जमींदारी प्रथा नहीं होनी चाहिए, आप नहीं तो आपका बेटा, ये नहीं होना चाहिए। उन्होंने टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की ओर देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आखिर कार्यकर्ता मेहनत क्यों करता है? और उसे क्यों नही मेहनत का फल मिलना चाहिए?

मंत्र

सोशल मीडिया पर दिखानी होगी ताकत

आज तक के मुताबिक, मोदी ने बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों से साफ कहा है कि अगर उन्हें टिकट की चाहत है तो सोशल मीडिया पर अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर नेता टिकट चाहते हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना चाहिए और कम से कम 50,000 फॉलोवर होने ही चाहिए। उन्होंने नेताओं से बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने 'बूथ जीतो, बिहार जीतो' का मंत्र दिया है।

चेतावनी

पलटी मारने वाले नेताओं को चेतावनी

मोदी ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने वाले बागी नेताओं को लेकर कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं और चुनाव के समय ऐसा करने से व्यक्ति का महत्व घट जाता है। उन्होंने सीख दी कि पार्टी में धैर्य सबसे बड़ी पूंजी है और अगर धैर्य है तो आपको मान-सम्मान भी जरूर मिलेगा। उन्होंने पार्टी नेताओं से पूर्वजों का बलिदान याद रखने को कहा और कहा कि बड़े मेहनत से पार्टी 4 पीढ़ी के बाद यहां पहुंची है।

संदेश

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता बताने को कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि किस तरह से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बता दें कि पटना में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर रवाना होंगे। यहां के 29,000 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे।

ट्विटर पोस्ट

पटना में मोदी की बैठक