
मध्य प्रदेश: मंत्री पर 7 साल से लापता मजदूर की हत्या का आरोप, शिवराज को घेरा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के एक मंत्री की शिकायत करने वाला मजदूर पिछले सात साल से गायब है। उसके बेटे ने हत्या का आरोप राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाया है।
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग और मंत्री को पद से हटाने की विनती करते दिख रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री उनकी बात को गंभीरता से न लेकर आगे बढ़ जाते हैं।
आरोप
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के सागर जिले में मजदूर मानसिंह पटेल के बेटे सीताराम पटेल ने NDTV को बताया कि जिस जमीन को लेकर उनके पिता ने कोर्ट में याचिका लगाई थी, उस जमीन पर स्कूल बन चुका है और वह सात साल से गायब हैं।
उन्होंने कहा कि विवादित जमीन पर मंत्री का किलानुमा घर और कैम्ब्रिज हाइट्स स्कूल बनाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री पर जमीन कब्जाने के कई आरोप हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में मुख्यमंत्री से जांच की गुहार लगाते लोग
आज मुख्यमंत्री से मानसिंह पटेल की गुमशुदगी को लेकर सवाल पूछे गये, सब ठीक है तो सरकार को जांच के आदेश देने में क्या परहेज़ है??@sanket @delayedjab https://t.co/HPIAdRJFll pic.twitter.com/c1FyJP8Ptu
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 8, 2023